राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, लखनऊ के चार लोगों सहित छह की दर्दनाक मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में शनिवार की देर रात सड़क हादसे में कुल छह लोगों की जान चली गई। एक घटना बारां जिले में हुई, जहां लखनऊ के चार लोग भीषण टक्कर में मौत के शिकार हो गए, जबकि दूसरी दुर्घटना जैसलमेर में हुई, जिसमें दो किसान असमय मौत के मुंह में समा गए।

बारां में कोटा जा रही कार ने मारी पिकअप को टक्कर, चार की मौत

बारां जिले के नेशनल हाईवे-27 पर शुक्रवार रात करीब 1 बजे म्यूजियम के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने पीछे से पिकअप वाहन में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, कार में दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं, और सभी लखनऊ निवासी थे। वे कोटा की ओर जा रहे थे। चारों की इस हादसे में मौत हो गई। शवों को बारां जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, और परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

जैसलमेर में ट्रैक्टर का टायर बदलते वक्त तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो किसानों की जान गई

दूसरी दुखद घटना राजस्थान के जैसलमेर जिले के सांगड़ थाना क्षेत्र में घटी। यहां पचपदरा निवासी किसान भूराराम (42) और सुरता राम (51) अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से खेती के काम से मोहनगढ़ जा रहे थे। भेलानी टोल नाके के पास उनके ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया था।

जब दोनों किसान ट्रैक्टर का टायर ठीक कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों मामलों में FIR दर्ज की जा चुकी है, और पुलिस हादसों की विस्तृत जांच कर रही है। शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Also Read: Lucknow: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती, सीएम योगी ने अर्पित की पुष्पांजलि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.