दिल्ली में ट्रैंगल लव का खूनी अंत, गर्भवती पत्नी को बचाने दौड़े पति ने हमलावर को मारा, दोनों की मौत, पति गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में शनिवार रात दोहरे हत्याकांड (डबल मर्डर) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह पूरी घटना प्रेम संबंधों के विवाद के कारण हुई, जिसमें एक महिला और उसके प्रेमी की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। यह खूनी संघर्ष रात क़रीब 10 बजकर 15 मिनट पर कुतुब रोड, नबी करीम इलाक़े में हुआ।

आशू ने शालिनी पर किया चाकू से हमला

पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय आकाश अपनी गर्भवती पत्नी शालिनी (22) के साथ अपनी सास शीला से मिलने कुतुब रोड आया था। शालिनी ई-रिक्शा में बैठी थी, तभी वहाँ पहुँचे आशू उर्फ शैलेन्द्र (34) ने अचानक शालिनी पर चाकू से कई बार वार कर दिया।

जब आकाश ने यह देखा, तो वह तुरंत पत्नी को बचाने दौड़ा और आशू से भिड़ गया। आशू ने आकाश को भी चाकू मारा, लेकिन घायल होने के बावजूद आकाश ने हिम्मत दिखाई, आशू को पकड़ा और उसी चाकू से उस पर पलटवार कर दिया।

झगड़े के तुरंत बाद शालिनी के भाई रोहित ने आकाश और शालिनी को एलएचएमसी अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने आशू को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जाँच के बाद आशू और शालिनी दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल पति आकाश का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रेम संबंध और बच्चे को लेकर था विवाद

पुलिस जाँच में पता चला है कि शादीशुदा शालिनी और आकाश के दो बच्चे हैं और वह फिर से गर्भवती थी। हालाँकि, कुछ समय पहले शालिनी का पति से विवाद हुआ था और वह आशू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। हाल ही में वह दोबारा आकाश के साथ रहने लगी थी, जिससे आशू नाराज़ था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशू खुद को शालिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता बता रहा था, इसी बात को लेकर दोनों पुरुषों के बीच विवाद गहराया हुआ था। पुलिस ने बताया कि आशू और आकाश दोनों ही आपराधिक पृष्ठभूमि के थे। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया है और विस्तृत जाँच शुरू कर दी है।

Also Read: दिल्ली की हवा फिर बेहद खराब, सांस लेना हुआ मुश्किल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.