दिल्ली की हवा फिर बेहद खराब, सांस लेना हुआ मुश्किल!
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली की हवा एक बार फिर सेहत के लिए बड़ा खतरा बन गई है। रविवार सुबह राजधानी में प्रदूषण का स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 रहा, जो चिंता बढ़ाने वाला है।
दिल्ली के कई बड़े इलाकों जैसे इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, लाल किला और कनॉट प्लेस में भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि राजधानी के 9 इलाकों का एक्यूआई तो 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। इनमें बवाना (303), वजीरपुर (361), विवेक विहार (358), अशोक विहार (304), जहांगीरपुरी (314), नेहरू नगर (310), द्वारका (327), सीरी फोर्ट (317) और आरके पुरम (322) जैसे इलाके शामिल हैं। बाकी ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 200 से 300 के बीच रहा, जिसे ‘खराब’ माना जाता है।
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि एनसीआर के दूसरे शहरों में भी हालात बेहतर नहीं हैं। फरीदाबाद (158) और नोएडा (158) का एक्यूआई ‘संतोषजनक’ से बदतर है, जबकि गाजियाबाद (173), ग्रेटर नोएडा (172) और गुरुग्राम (187) का एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।
क्यों बिगड़ रही है हवा
इस बढ़ते प्रदूषण के पीछे वाहनों का धुआं, निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल, पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना और मौसम में आ रहा बदलाव जैसे कारक माने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही इससे निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
समझें एक्यूआई का मतलब
आपको बता दें, 0-50 एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बेहद खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

