Male Contraceptive Injection: पुरुषों के लिए आया गर्भनिरोधक इंजेक्शन, 300 से ज्यादा पर हुआ सफल टेस्ट

ICMR Contraceptive Test: देश में पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन (Male Contraceptive Injection) का निर्माण किया गया है. दिल्ली (Delhi) के भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का पहला गर्भनिरोधक टेस्ट (Contraceptive Test) सफल रहा. पिछले 7 सालों में कुल 303 स्वस्थ शादीशुदा पुरुषों के ऊपर इसका प्रयोग किया गया है.

रिसर्च में सामने आया कि गैर-हार्मोनल इंजेक्शन वाले पुरुष गर्भनिरोधक (RISUG) पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. ये इंजेक्शन लंबे वक्त तक काम करता है. 303 स्वस्थ, सेक्सुअली ऐक्टिव और विवाहित पुरुषों (25-40 वर्ष की आयु) को परिवार नियोजन उपाय के लिए चुना गया. इन्हें 60 मिलीग्राम आरआईएसयूजी वाला इंजेक्शन दिया गया. रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडेंस इंजेक्शन ने बिना किसी साइड डिफेक्ट के 99 प्रतिशत प्रेग्नेंसी को रोक रहा.

रिसर्च के मुताबिक, रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडेंस इंजेक्शन ने 97.3 प्रतिशत एजोस्पर्मिया हासिल किया. यह एक मेडिकल टर्म है, जो बताता है कि सीमन में कोई व्यवहार्य शुक्राणु मौजूद नहीं है. वालंटियरों की पत्नियों के हेल्थ की भी निगरानी की गई और पाया गया कि किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं था.

 

Also Read: अगर आपको है Dengu, तो जान लें यह जरुरी सावधानियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.