अगर आपके शरीर में हैं विटामिन B12 की कमी तो ये अंग हो सकते हैं प्रभावित ?

Vitamin B12 Deficiency News:  विटामिन बी12, जिसे कोबालामिन (Cobalamin) भी कहा जाता है, एक पानी में घुलनशील विटामिन है जो कि शरीर की मेटाबोलिक गतिविधियों में शामिल होता है। ये एक ऐसा विटामिन है जो कि आपके ब्लड सेल्स को प्रभावित करती है और DNA मेकिंग में मददगार है।

इसके अलावा भी ये विटामिन शरीर के कई अंगों के लिए छिपे हुए तरीके से काम करती है और जब इसकी कमी होती है तो, कई अंग प्रभावित होते हैं। आज हम यही जानेंगे कि विटामिन बी12 की कमी होने पर आपके कौन से अंग प्रभावित हो सकते हैं और इन अंगों का प्रभावित होना शरीर के किन हिस्सों को कमजोर कर सकता है या फिर इनके काम काज को प्रभावित कर सकता है।

1. शरीर का खून

विटामिन b12 की कमी से आपके शरीर का खून प्रभावित हो सकता है। लाल रक्त कोशिकाओं और डीएनए के निर्माण के लिए विटामिन बी12 की जरूरत होती है। यह मस्तिष्क और तंत्रिका कोशिकाओं के कार्य और विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विटामिन बी12 हमारे द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों में प्रोटीन को बांधता है और शरीर में खून बनाने के प्रोसेस में अपनी भूमिका निभाता है।

2. बोन मेरो

अस्थि मज्जा या बोन मेरो (Bone Marrow) दोनों के काम काज को विटामिन b12 की कमी प्रभावित कर सकती है। विटामिन बी12 और विटामिन बी9 लाल रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells) के निर्माण में मदद करते हैं। पर्याप्त विटामिन बी12 या विटामिन बी9 के बिना, आपका शरीर मेगालोब्लास्ट नामक असामान्य कोशिकाओं का उत्पादन करता है। मेगालोब्लास्ट स्वस्थ कोशिकाओं की तरह विभाजित और फिर से उत्पादित नहीं होते हैं, जिसका अर्थ है कि आपके अस्थि मज्जा में कम लाल रक्त कोशिकाएं हैं और इससे आप खून की कमी से एनीमिया के शिकार हो सकते हैं।

3. तंत्रिका तंत्र (नसों का कामकाज)

विटामिन बी12 आवश्यक विटामिनों में से एक है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र सहित शरीर में विभिन्न प्रणालियों को प्रभावित करता है। विटामिन बी12 तंत्रिका तंत्र के चयापचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसकी कमी से आपके सेल्स और मांसपेशियों का कामकाज प्रभावित होता है। इससे हाथों में कंपन और पैरों में झुनझुनी होने लगती है। तो, इन तमाम बातों का ध्यान रखें और शरीर में इसे विटामिन b12 की कमी से बचें।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.