हैवानियत! मामूली विवाद के बाद पत्नी पर चाकू से किए 7 वार, फिर भी नहीं भरा मन तो…

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद ने हिंसा का भयावह रूप ले लिया। मामूली बहस के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के बख्शपूर्वा गांव की है।

घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता सोनी घर के आंगन में चूल्हे पर पकौड़ी तल रही थी। तभी उसका पति आकाश वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर उससे झगड़ने लगा। विवाद बढ़ा तो आकाश आपा खो बैठा और उसने ताड़ की फली काटने वाले तेजधार चाकू से पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया। इतना ही नहीं, जब सोनी जान बचाने के लिए भागी, तो आकाश ने उसे दौड़ाकर पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर एक के बाद एक कुल सात बार चाकू से हमला किया।

गर्दन कटकर लटकी

सोनी लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी और तड़पने लगी। उसकी चीखें सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े आए, जिन्हें देख आकाश मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में सोनी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक गर्दन पर इतना गहरा घाव था कि गर्दन का हिस्सा लगभग कट चुका था, जिसे फौरन सिर को कंधों से बांधकर स्थिर किया गया और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया।

परिवार के अनुसार, आकाश को शक था कि उसकी पत्नी किसी जान-पहचान वाले युवक से बात करती थी। इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर तनाव बना रहता था। बीते दिनों से आकाश का बर्ताव बेहद हिंसक हो गया था, और आखिरकार उसने हिंसा की सारी हदें पार कर दीं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

Also Read: Gonda News: धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व बसपा नेता को नहीं ढूंढ पा रही नवाबगंज पुलिस!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.