बलूचिस्तान में स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, 3 बच्चों समेत 5 की मौत

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खुजदार जिले में एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने स्कूल बस को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया। इस हमले में तीन मासूम बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और आसपास का इलाका मलबे में तब्दील हो गया। कई बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्य भयावह थे। बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और घटनास्थल पर खून और मलबा बिखरा हुआ था। अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, शुरुआती जांच में शक बलूच अलगाववादी संगठनों पर जताया जा रहा है, जो इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को निशाना बना चुके हैं।
गौरतलब है कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे संगठनों का इतिहास इस तरह के हमलों में रहा है। मार्च में इसी प्रांत में एक ट्रेन पर हमला कर BLA ने 33 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें से अधिकांश सेना के जवान थे। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे “बर्बरता की हद” करार दिया। उन्होंने कहा, जो लोग मासूम बच्चों को निशाना बनाते हैं, वे इंसान नहीं, दरिंदे हैं। उन्हें किसी भी तरह की दया के लायक नहीं समझा जा सकता।
Also Read: पाकिस्तान में बिगड़े हालात, सिंध के गृह मंत्री के घर पर भीड़ का हमला