Bareilly: होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 10 गिरफ्तार, 2 महिलाएं फरार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए बरेली के संजयनगर स्थित एक होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 महिलाओं और 3 पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि दो महिलाएं फरार बताई जा रही हैं।
दरअसल पुलिस टीम ने 20 मई की शाम करीब 7:45 बजे छापा मारकर होटल संभव में चल रहे देह व्यापार के नेटवर्क को पकड़ा। टीम को मौके से ₹82,500 नकद, 10 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक वस्तुएं, सेक्स से संबंधित दवाइयां, महिलाओं के मेकअप का सामान, एक खाता-बही और रजिस्टर बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार महिलाओं में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और राजस्थान की निवासी महिलाएं शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग जगहों से आकर इस नेटवर्क से जुड़ी थीं और पैसे के लालच व व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं के लिए देह व्यापार में लिप्त थीं।
उन्होंने खुलासा किया कि इस धंधे में शामिल रेशमा नाम की महिला उन्हें होटल में ग्राहक दिलवाने के लिए लेकर आई थी, जबकि होटल की मालिक ज्योति पटेल बिना रजिस्ट्रेशन के इन्हें होटल में रखती थी। होटल की रिसेप्शनिस्ट मोनिका ग्राहकों को महिलाओं से मिलवाती थी और हर सौदे में अपना हिस्सा लेती थी।
फरार आरोपी
पुलिस के अनुसार, होटल की संचालिका ज्योति पटेल और इस रैकेट की मुख्य दलाल रेशमा मौके से फरार हो गई हैं। इनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में एफआईआर संख्या 452/2025 के तहत अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 6, 7 और 8 में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस का बयान
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में इज्जतनगर थाना प्रभारी की टीम ने किया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई देह व्यापार पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Also Read: हैवानियत! मामूली विवाद के बाद पत्नी पर चाकू से किए 7 वार, फिर भी नहीं भरा मन तो…