कानपुर समेत कई जगहों पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, रेड टेप कंपनी के ठिकानों पर जांच तेज

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। आईटी विभाग की टीम ने नोएडा के सेक्टर-44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट्स में रेड शुरू की। यह कार्रवाई रेड टेप कंपनी के मालिक और कर्मचारियों के ठिकानों पर की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन टैक्स चोरी और अनअकाउंटेड लेन-देन की जानकारी के आधार पर चलाया जा रहा है। नोएडा में सुबह से ही कई टीमें दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच में जुटी हैं।

देश भर में कुल 38 ठिकानों पर रेड

आयकर विभाग की टीम नोएडा में सात स्थानों, कानपुर में कई जगहों और देश भर में कुल 38 ठिकानों पर रेड कर रही है। जांच में अनअकाउंटेड लेन-देन और काले धन से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं और बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर की गई है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में एक साथ कई जगहों पर रेड पड़ने से कारोबारी जगत में दहशत फैल गई है। फिलहाल आयकर विभाग ने इस छापेमारी पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कार्रवाई लगातार जारी है और विभाग की टीमें दस्तावेजों और लेन-देन का पूरा विश्लेषण कर रही हैं।

Also Read: Azamgarh News: पेट्रोल छिड़ककर थार में लगाई आग, पुलिस CCTV फुटेज से पहचान में जुटी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.