IPL 2024: एकबार फिर भारत से बाहर जाएगा आईपीएल, लोकसभा चुनाव की वजह से लिया जा सकता है फैसला

IPL 2024: देश-दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण का शेड्यूल जारी हो चुका है. हालांकि, इस सीजन के दूसरे हिस्से का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 का दूसरा हिस्सा यूएई में खेला जा सकता है. क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. इस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह फैसला ले सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार यानी आज होना है.

सूत्रों के मुताबिक आईपीएल 2024 का दूसरा हिस्सा यूएई में खेला जा सकता है. यह फैसला तभी लिया जाएगा। जब मैच शेड्यूल और चुनाव की तारीख लगभग एक साथ ही पड़ेंगी. हालांकि, आईपीएल के दूसरे हिस्से का अभी शेड्यूल नहीं आया है.

वहीं, लोकसभा चुनाव की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो सकता है. इसके बाद ही आईपीएल को लेकर फैसला लिया जाएगा. बीसीसीआई ने शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है. बाकी मैच दुबई शिफ्ट किये जा सकते हैं.

21 मैचों का जारी हुआ शेड्यूल

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई में आयोजित होगा. बीसीसीआई ने सीजन के शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है. इसमें चेन्नई के 4 मैच हैं.

जबकि चेन्नई का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस से है. यह मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. मौजूदा शेड्यूल के हिसाब से 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 7 अप्रैल को आयोजित होगा.

2014-2020 में भी यूएई में खेले जा चुके हैं मैच

इससे पहले भी आईपीएल मैचों का यूएई में आयोजन हो चुका है. आईपीएल 2020 के मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले गए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से यह फैसला लिया था.

Also Read: IPL 2024: 29 गेंदों में तूफानी शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स में मिली एंट्री, एनगिडी को किया रिप्लेस

वहीं, 2014 में चुनाव की वजह से आईपीएल मैच यूएई में खेले गए थे. साल 2014 के सीजन का पहला मैच अबुधाबी में खेला गया था. इसके बाद शारजाह और दुबई में मैच खेले गए थे. जबकि साल 2014 सीजन के 20 मैच यूएई में आयोजित हुए थे. इसके बाद सभी मैच भारत में खेले गए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.