IPL 2024 Update: धोनी का ‘स्टार’ बॉलर पहले ही हुआ फेल, बढ़ गईं CSK की मुश्किलें

IPL 2024 Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में उतरेगी। पिछले सीजन (IPL 2023) में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को फाइनल हराकर खिताब अपने नाम किया था।

मगर, 17वें सीज़न की शुरुआत (IPL 2024 Update) से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्‍स की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। असल में, टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए पहले टी-20 मैच में पूरी तरह फेल दिखाई दिए। बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ (BAN vs SL T20i Series) के पहले मुकाबले में मथीशा पथिराना ने बेहद ही खराब बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 14 की इकॉनमी से 56 रन खर्चे। इस दौरान श्रीलंकाई पेसर ने सिर्फ 1 विकेट चटकाया।

IPL 2024 Update

धोनी के अहम गेंदबाज हैं पथिराना | IPL 2024 Update

मथीशा पथिराना, एमएस धोनी के लिए अहम तेज गेंदबाज हैं। आईपीएल 2023 में माही ने पथिराना का काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया था, जो CSK के लिए फायदेमंद भी साबित हुआ था। लेकिन, अब आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले पथिराना की खराब फॉर्म ने चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता बढ़ा दी है।

IPL 2023 में ऐसा था पथिराना का प्रदर्शन

मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मुकाबले खले थे, जिसमें उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 19.53 की औसत से 19 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 8.01 की इकॉनमी से रन खर्चे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी पथिराना चेन्नई के लिए कमाल कर

पाते हैं या नहीं।

पथिराना का अंतर्राष्ट्रीय करियर | Mathisha Pathirana International Career

मथीशा पथिराना श्रीलंका के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अगस्त, 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 12 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। वनडे की 12 पारियों में बॉलिंग करते हुए पथिराना ने 36.23 की औसत से 17 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/32 का रहा है। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल की 5 पारियों में श्रीलंकाई पेसर ने 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/24 का रहा है।

 

Also Read : IPL Unbreakable Records: इतिहास के 10 ऐसे रिकॉर्ड्स, जिनका टूटना है नामुमकिन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.