‘2027 में सपा की सरकार बनाने के लिए प्राणों की आहुति भी देंगे’, जयशंकर पाण्डेय का बीजेपी के खिलाफ बड़ा ऐलान
सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद स्वर्गीय बृजभूषण तिवारी की जयंती के अवसर पर सोमवार को लोहिया कला भवन में एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या से आए सपा के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय रहे।

बीजेपी पर तीखा हमला और 2027 का संकल्प
अपने संबोधन में जयशंकर पाण्डेय ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर देश की शांति भंग कर रही है और अल्पसंख्यकों पर जुल्म कर रही है। पाण्डेय ने कहा आज संविधान संकट में है। आज भाजपा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर अंग्रेजों की राह पर चलकर देश के अमन और चैन को खत्म कर रही है। बरेली कांड को पूरा देश देख रहा है कि भाजपा सरकार क्या कर रही है… आने वाले आगामी चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं की फौज भाजपा के रावण रूपी अहंकार और दमनकारी शासन को उखाड़ फेंकेगी।

पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा, “2027 की आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाया जाएगा, चाहे हम समाजवादियों को प्राणों की आहुति क्यों न देनी पड़े।”
श्रद्धांजलि और कार्यकर्ताओं को संदेश
जयशंकर पाण्डेय ने स्वर्गीय बृजभूषण तिवारी को “समाजवादी पाठशाला” बताया और कहा कि डॉ. लोहिया और तिवारी जी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि ‘INDIA’ गठबंधन के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने योगी और मोदी के सांप्रदायिकता के रथ को रोककर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की। पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि 2027 में सरकार बनाने के लिए “गांव से लेकर जिले तक पुलिस से लड़ते और भिड़ते रहें। घर में बैठकर आपको अपना अधिकार नहीं मिलेगा।”

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस जयंती कार्यक्रम को डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून, सपा सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, पूर्व विधायक कपिल वस्तु विजय पासवान, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर पाठक सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला महासचिव कमरूजम्मा, अफसर रिज़वी, चंद्रहास यादव, प्रदेश सचिव राम मिलन भारती, खलकुल्लाह खान, मोहम्मद हारून, अजय उपाध्याय, जुनैद अलम, रिंधु पासवान, विजय चौधरी, सुनीता गोस्वामी, मुरलीधर मिश्र, रामसेवक लोधी, अब्दुर्रहमान, हैदर अली, चन्द्रभान पहलवान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बृजभूषण तिवारी के जीवन और समाजवादी विचारधारा में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
रिपोर्ट: जाकिर खान
Also Read: लखनऊ में दिनदहाड़े फायरिंग का 50 हजार का इनामी आरोपी बिहार से गिरफ्तार, STF ने दबोचा

