Kanpur: अमृत तालाब में डूबकर 4 बच्चों की मौत, दर्दनाक हादसा आया सामने

Sandesh Wahak Digital Desk: कानपुर से दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है, जहां नर्वल तहसील में हुए हादसे में 4 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दूसरी ओर एक साथ 4 बच्चों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि हादसे की जानकारी होने पर चारों बच्चों को सीएचसी सरसौल पहुंचाया गय, जहां से उन्हें कांशीराम ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था।

इस हादसे की सूचना पाकर डीएम और सीपी भी कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचे, दूसरी ओर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि नर्वल तहसील के मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित अमृत तालाब बना है, यहां पर तालाब में उतरने या नहाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई, जिसके चलते यह हादसा हो गया।

बता दें कि दोपहर के समय बच्चे इसमें नहाने चले गए, नहाते वक्त चारों बच्चे तालाब में डूब गए। बताया जा रहा है कि स्कूल में हाफ डे के बाद चारों बच्चे नहाने पहुंच गए थे। सूचना पर पहुंची नर्वल थाने की पुलिस ने चारों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद सीएचसी सरसौल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड: STF 21 पुलिसकर्मियों समेत इन लोगों से करेगी पूछताछ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.