Kushinagar: DM महेंद्र सिंह तंवर का अधिकारियों को सख्त निर्देश, बोले- सरकारी जमीनों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: कुशीनगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी कीमत पर अवैध कब्जाधारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तहसीलवार विशेष अभियान चलाकर भूमि प्रबंधक समिति की जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।

डीएम तंवर ने यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एंटी भू-माफिया पोर्टल और राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप, हर तहसील में भू-माफियाओं की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।

तहसीलवार सूची तैयार कर रिपोर्ट भेजने का आदेश

डीएम ने निर्देश दिया कि भू-माफियाओं की पहचान के लिए तहसील समितियां सक्रियता से काम करें। यदि कोई माफिया पहले से चिन्हित है तो संबंधित मामले में प्रभावी पैरवी की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि अतिक्रमण में शामिल गिरोहों की पहचान कर उनकी पूरी जानकारी जिला समिति को भेजी जाए। यह भी स्पष्ट किया गया कि किस विभाग की कौन-सी जमीन पर कब्जा है, इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर उपलब्ध कराई जाए।

डीएम ने ग्रामीण इलाकों की भूमि प्रबंधक समिति के अधीन जमीनों को भी कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने तहसीलदारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लंबित मामलों को भी शीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया।

तंवर ने कहा कि खतौनी (भूमि अभिलेख) में यदि कोई छोटी-मोटी त्रुटि हो, तो तहसीलदार और एसडीएम स्तर से उसका तत्काल समाधान किया जाए, इसके लिए किसी न्यायिक प्रक्रिया की जरूरत नहीं होनी चाहिए।

नगर निकायों में संपत्ति रजिस्टर बनाना अनिवार्य

नगर क्षेत्रों में सभी एसडीएम को संपत्ति रजिस्टर बनाने और उसमें यह स्पष्ट रूप से दर्ज करने को कहा गया कि कौन-सी जमीन कब्जा मुक्त है और कौन-सी कब्जे में है। इसके अलावा, जिन विभागों को जमीन की जरूरत है, उन्हें चिन्हित कर जमीन आवंटन का प्रस्ताव भी भेजने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने मुसहर समुदाय के जरूरतमंद परिवारों को भूमि पट्टा आवंटित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए, ताकि सामाजिक समावेशन को बढ़ावा मिल सके। अंत में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसल क्षति, जनहानि और पशु हानि से जुड़ी सभी रिपोर्ट समय से भेजी जाएं, ताकि जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सके।

बैठक में रहे कई अधिकारी मौजूद

इस बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, एडीएम न्यायिक पी.के. राय, एसडीएम व्यास नारायण उमराव, मो. जफर, अनिल कुमार यादव, आशुतोष, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read: BJP नेता के साथ वायरल वीडियो में दिखी महिला आई सामने, बोली- तबीयत खराब थी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.