Lucknow: चोरी के 12 घंटे के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व पर्स बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन, पर्स और नकदी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेशों और पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के निर्देशन में की गई। पूरे अभियान की निगरानी सहायक पुलिस आयुक्त चौक के पर्यवेक्षण में हुई, जबकि टीम का नेतृत्व थाना चौक प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव ने किया।
क्या है मामला
पीड़ित मोहित कुमार, जो वर्तमान में पुरानी CML चौकी के पास रहते हैं और मूल रूप से शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र से हैं, ने 21 जून 2025 को थाना चौक में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर उनका मोबाइल फोन, पर्स, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र और ₹500 नकद चुरा लिया।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और तकनीकी सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की मदद से कुछ ही घंटों में आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार सैफ और सैय्यद मोहम्मद आसिफ को हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के पीछे से गिरफ्तार किया गया।
बरामद सामान
- वीवो मोबाइल फोन (IMEI: 868828069389950 / 868828069389943) – रंग: सफेद
- ओप्पो मोबाइल फोन (IMEI: 863879066357931 / 863879066357923) – रंग: काला
- एमआई मोबाइल फोन (IMEI: 864669042779253 / 86466904277926) – रंग: लाल
- एक काला रंग का पर्स
- ₹105 नगद
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट ने इस त्वरित सफलता को अपराध के प्रति “जीरो टॉलरेंस नीति” का उदाहरण बताया है।
Also Read: वाराणसी में लाश की अफ़वाह से मचा हड़कंप, खुदाई में निकला कुत्ते का शव