नन्ही योग गुरु वान्या शर्मा 7 साल की उम्र में करती हैं कठिन आसन

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली की 7 साल की वान्या शर्मा ने योग को इतनी कम उम्र में न सिर्फ अपनाया है, बल्कि अपने अभ्यास और समर्पण से वह आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। वान्या सिर्फ योग करती ही नहीं हैं, बल्कि अब दूसरों को सिखाने का भी जिम्मा उठा चुकी हैं।
वान्या ने महज 2 साल की उम्र से योग करना शुरू किया था। आज वह शलभासन, पूर्ण धनुरासन, चक्रासन जैसे जटिल योगासनों में इतनी निपुण हैं कि बड़े-बड़े योग साधकों को भी हैरान कर देती हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर उन्होंने कई प्रभावशाली योग मुद्राएं प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान खींचा। उनकी योग यात्रा केवल अभ्यास तक सीमित नहीं रही। वान्या गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं।
उनकी प्रतिभा को बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, किरण बेदी, सोनू सूद और अमीषा पटेल जैसी जानी-मानी हस्तियों ने सम्मानित किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी वान्या को विशेष रूप से सम्मानित किया और उनकी सराहना की। वान्या ने बताया कि उन्हें योग करने की प्रेरणा उनके पापा से मिली। जब मैं दो साल की थी, तभी पापा ने मुझे योग कराना सिखाया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कह, अब ये मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।
वान्या का मानना है कि योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। वह कहती हैं, हर किसी को योग करना चाहिए ताकि हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। उनकी साधना और समर्पण देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वान्या आने वाले समय में न सिर्फ योग की एक बड़ी प्रतिनिधि बनेंगी, बल्कि लाखों बच्चों और बड़ों के लिए एक मिसाल भी।
Also Read: वाराणसी में लाश की अफ़वाह से मचा हड़कंप, खुदाई में निकला कुत्ते का शव