वाराणसी में लाश की अफ़वाह से मचा हड़कंप, खुदाई में निकला कुत्ते का शव

Sandesh Wahak Digital Desk: शनिवार सुबह गौर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह खबर फैली कि एक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव जमीन में गाड़ दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जमीन की खुदाई कराई गई तो वहां सफेद कपड़े में लिपटा एक शव निकला, लेकिन वो इंसान का नहीं, एक कुत्ते का था।
दरअसल, गांव के ही एक व्यक्ति ने जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता पाला था, जिसकी मौत हो गई थी। शुक्रवार रात उसने उसे सुनसान जगह पर दफना दिया था। सुबह जब किसी ने वहां की खुदाई और कपड़े में लिपटी चीज़ देखी, तो अफवाह फैल गई कि किसी की हत्या कर शव गाड़ा गया है।
पुलिस की पड़ताल और खुदाई के बाद जब सच्चाई सामने आई, तो सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान पुलिस और कुछ ग्रामीणों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि के अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Also Read: कासगंज में ज़मीन कब्ज़े को लेकर दो सपा नेताओं में टकराव, विधायक ने चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप