Prayagraj: नैनी जेल में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से मिले रुपये, दो जेलकर्मी सस्पेंड

Sandesh Wahak Digital Desk: नैनी सेंट्रल जेल की हाई-सुरक्षा बैरक में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से 1100 रुपये नकद मिलने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। यह रकम जेल नियमों का खुला उल्लंघन है, क्योंकि बंदियों को नकदी रखने की इजाजत नहीं होती। जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया है।
तलाशी में खुली पोल, मुलाकाती से पहुंचे पैसे
डीआईजी राजेश श्रीवास्तव ने रूटीन चेकिंग के दौरान अली की बैरक की तलाशी ली। जेल अधीक्षक के अनुसार, यह पैसा अली को एक मुलाकाती ने कूपन खरीदने के लिए दिया था, लेकिन उसने पैसे छुपा लिए। अब सवाल उठ रहा है कि हाई सिक्योरिटी व्यवस्था के बीच कैदी तक नकदी कैसे पहुंची?
बड़े आरोपों से घिरे हैं अली अहमद
रंगदारी के केस में जेल में बंद अली अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश जेल से रचने का भी आरोप है। अतीक अहमद की मौत के बाद अली पर गैंग IS-227 की कमान संभालने का आरोप है।
Also Read: IND vs ENG: ‘क्या ऐसा भी…’, पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने पर कपिल देव ने जताई आपत्ति