इंजीनियर के घर से 2 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, विजिलेंस की टीम देखते ही खिड़की से फेंकने लगा नोटों के बंडल

Sandesh Wahak Digital Desk: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब राज्य सरकार के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात ठिकानों पर छापेमारी की। छापे के दौरान जो खुलासा हुआ, उसने सबको चौंका दिया, अधिकारियों ने 2.1 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है।

घबराहट में खिड़की से फेंकने लगे कैश

जब सतर्कता विभाग की टीम सारंगी के फ्लैट में पहुंची, तो उन्होंने घबराकर नोटों के बंडल खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश की। अफसरों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और जमीन पर गिरे नोटों की गिनती कर उन्हें बैग में भरकर जब्त किया। स्थानीय लोग यह दृश्य देखकर हैरान रह गए।

किन-किन चीजों की बरामदगी हुई

सतर्कता विभाग ने बताया कि भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बालासोर में कुल सात ठिकानों पर छापे मारे गए। जांच में अब तक जो चीजें सामने आई हैं, उनमें शामिल हैं- 2.1 करोड़ रुपये नकद, महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर, कीमती गहने, जमीन और फ्लैट के दस्तावेज, कई बैंक खाते और लॉकरों की जानकारी।

इस पूरे ऑपरेशन में विभाग की सात टीमें शामिल थीं। तलाशी के लिए 50 से अधिक अधिकारियों और 26 पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम तैनात की गई थी। बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने, भ्रष्टाचार और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग से जुड़ी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। बरामद नकदी और संपत्ति की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर ओडिशा की नौकरशाही में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर एक सरकारी इंजीनियर के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कैसे आई? क्या यह किसी बड़े भ्रष्टाचार का हिस्सा है या किसी संगठित रैकेट से जुड़ा मामला?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.