मुजफ्फरनगर: बारिश में बहा मासूम अब तक लापता, पीड़ित परिवार से मिले मंत्री कपिल देव अग्रवाल

Sandesh Wahak Digital Desk: शहर के शेरनगर इलाके में रविवार को हुई भारी बारिश उस वक्त दर्दनाक हादसे में बदल गई, जब खेलते-खेलते एक मासूम बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। हादसे के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मायूसी छाई हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मंत्री ने परिजनों को सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि प्रशासन बच्चे की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा पूरा प्रशासन

बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है। सीडीओ कंडारकर कमलकिशोर देशमुख, एसडीएम सदर निकिता शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। गोताखोरों और स्थानीय प्रशासन की मदद से पानी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

लोगों ने जताया आक्रोश, किया प्रदर्शन

मासूम के लापता होने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सोमवार को पीड़ित परिवार के समर्थन में प्रदर्शन किया और सड़क जाम करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझाकर हालात को संभाल लिया। प्रदर्शनकारियों की सिर्फ एक मांग थी  “बच्चे को जल्द से जल्द खोजा जाए।”

परिवार में पसरा मातम, हर आंख नम

लापता बच्चे के परिजन लगातार दुआ कर रहे हैं। बच्चे की मां की हालत बिगड़ती जा रही है और पूरा परिवार बेसब्री से किसी चमत्कार का इंतजार कर रहा है। मोहल्ले के लोग भी परिवार के साथ हैं और हर कोई एक ही बात कह रहा है , “बस बच्चा सलामत मिल जाए।”

मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और बचाव कर्मियों को निर्देश दिए कि सर्च ऑपरेशन में और तेजी लाई जाए और हर संभव प्रयास किया जाए ताकि बच्चा जल्द मिल सके।

Also Read: सीएम योगी की भदोही में समीक्षा बैठक, जिले को मिली विकास…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.