WTC Final में हार के बाद भारत के ‘बिग थ्री’ के भविष्य पर उठे सवाल

आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में मिली हार ने भारतीय क्रिकेट के हुक्मरानों को हल निकालने के लिये सोचने पर विवश कर दिया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में मिली हार ने भारतीय क्रिकेट के हुक्मरानों को हल निकालने के लिये सोचने पर विवश कर दिया है। भारत की अनुभवी तिकड़ी (विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा) ने भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को मुस्कुराने के कई मौके दिये हैं लेकिन अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर खड़ी इस तिकड़ी के बाद टेस्ट बल्लेबाजी में भारत कितना तैयार है, यह यक्षप्रश्न है।

पुजारा की नाकामी ने दर्शकों को किया निराश

पुजारा की नाकामी भारत को बुरी तरह खली है क्योंकि वह लंबे समय से ससेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने के कारण सबसे ज्यादा तैयार थे। पुजारा ने 2021 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रन की यादगार पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में बनाये 90 और 102 रन के अलावा 2022 में वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 2021-2023 डब्ल्यूटीसी चक्र में 17 टेस्ट खेलकर 32 की औसत से 928 रन बनाये जिसमें एकमात्र शतक शामिल है। पुजारा की नाकामी इसी बात से पता चलती है कि उन्होंने डब्ल्यूटीसी 2023 में 14 रन और 27 रन ही बनाए।

विराट कोहली भी रहे फेल

रन मशीन विराट कोहली इस बार पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 49 ही बना पाए। भारत की दिक्कत चौथे नंबर की भी है जहां सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली उतरते हैं। कोहली ने पिछले कुछ साल में जिस तरह गेंदबाजों पर दबाव बनाया है, वह बहुत कम बल्लेबाज ही कर पाये हैं लेकिन असलियत यह भी है कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें दिक्कत आई है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में कोहली ने 17 टेस्ट में 32.13 की औसत से 932 रन बनाये हैं जिसमें एकमात्र शतक है जो अहमदाबाद की सपाट पिच पर बनाया गया था।

इस बार रोहित शर्मा बने सबसे बड़े विलेन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए। भारत के महान टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा 50 टेस्ट खेल चुके हैं। लेकिन भारतीय कप्तान ने पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र (WTC circle) में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 टेस्ट में 42.11 की औसत से 758 रन बनाये। विदेश में उनका औसत 52.57 रहा जबकि भारत में उन्होंने 36.88 की औसत से रन बनाये लेकिन 36 वर्ष के हो चुके रोहित क्या 2025 में खेलेंगे।

टीम प्रबंधन को लेना होगा फैसला

भारत को 2024 की शुरूआत में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है और फिर आस्ट्रेलिया जाना है। इसके बाद इंग्लैंड का रिटर्न दौरा भी होगा। इन दिग्गजों की जगह तो कोई नहीं ले सकता लेकिन भारत को हर क्रम के लिये विकल्प तलाशने होंगे। अब देखना यह है कि टीम प्रबंधन साहसी फैसले लेता है या नहीं।

Also Read: फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की कमाई में उछाल, 10 दिन में कमाए इतने करोड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.