500 रुपए के नोट पर RBI ने जारी किया बयान, जानिए क्या है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है, जहाँ RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर नया बयान जारी किया है। बता दें मार्केट में स्टार मार्क वाले कुछ नोट सर्कुलेट हो रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली नोट बताया जा रहा है।

वहीं RBI ने अब इस स्टार मार्क वाले नोट को लेकर सफाई दे दी है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं। जब से सरकार ने 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन बंद किया है 500 रुपये की नोटों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है।

स्टार मार्क वाले नोट आने के बाद से लोगों के बीच ये मुद्दा तेजी से चर्चा का विषय बन रहा था मगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टेटमेंट जारी कर लोगों की सारी कंफ्यूजन को दूर कर दिया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरूवार को 500 रुपये के नोटों को लेकर साफ किया कि स्टार (*) मार्क वाला बैंकनोट पूरी तरह असली हैं, जहाँ 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सीरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है और बाद में बाकी नंबर लिखे हैं।

Also Read: एलन मस्क ने उठाया बड़ा कदम, पूरी तरह बदलाव की कगार पर पहुंचा Twitter

Get real time updates directly on you device, subscribe now.