भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार सख्त, कहा- किसी गरीब के घर पर कब्जा कतई स्वीकार नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: भू-माफियाओं और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ योगी सरकार लगातार अभियान चलाती रही है. यूपी में अपराधियों के खिलाफ भी जीरो टॉलरेंस की नीति काम करती रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कई मौकों पर इसका जिक्र भी करते हैं. लेकिन, अब दोबारा से सीएम योगी ने भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती जारी रखने की बात दोहराई है.

सीएम ने कही ये बात

बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘प्राधिकरणों और नगरीय निकायों में भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतम कार्रवाई जारी रहनी चाहिए. भूमि सरकारी हो या निजी, अवैध कब्जे की हर शिकायत पर पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश में किसी गरीब के घर पर दबंग का कब्जा कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता.’

उन्होंने कहा कि ‘भू-माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से जनता में सकारात्मक संदेश गया है. लोगों के मन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास का संचार हुआ है. विगत दिनों प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा लूकरगंज में भू-माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 78 परिवारों को उनके घर की चाभी सौंपी गई है. यह क्रम सतत जारी रखा जाए.’

सीएम ने आगे कहा कि ‘इसी प्रकार, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा भू-माफिया से मुक्त कराई गई लगभग 3 हजार वर्ग मीटर भूमि पर भी गरीबों के लिए आवास तैयार कराए जाएं. यह कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए. सभी प्राधिकरण, स्थानीय निकाय यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी किसी भी परिस्थिति में अवैध बस्तियां/रिहायशी कॉलोनी न बसने पाए. हर कॉलोनी में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों.’

 

Also Read: अब मनकामेश्वर मंदिर होगा आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, CM योगी ने किया ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.