SA20 2025: चैंपियन MI पर पैसों की बारिश, नंबर 3 की प्राइज मनी PSL विनर से ज्यादा

SA20 2025 Winner MI Cape Town: एसए20 (2025 SA20) का फाइनल मुकाबला एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया.

SA20 2025

इस खिताबी भिड़ंत में एमआई केपटाउन ने 76 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद MI केपटाउन के साथ रनरअप रहने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप पर करोड़ों रुपये की बरसात हुई है. यहां तक नंबर तीन पर रहने वाली टीम को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब जीतने वाली विजेता टीम से ज्यादा पैसा मिला.

SA20 विनर प्राइज मनी

SA20 2025

एसए20 का खिताब जीतने वाली एमआई केपटाउन को 34 मिलियन रैंड (करीब 16.2 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी गई. इसके अलावा रनरअप रहने वाली टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 16.25 मिलियन रैंड (7.75 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी गई.

प्राइज मनी टूर्नामेंट में सिर्फ खिताब जीतने और रनरअप रहने वाली टीमों तक सीमित नहीं रही. बल्कि तीसरे और चौथे नंबर वाली टीमें भी करोड़पति बनी. तीसरे नंबर की टीम को तो इतनी मोटी रकम मिल गई, जितनी PSL विजेता को भी नहीं मिलती है.

आपको बता दें कि PSL 2024 का खिताब जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को प्राइज मनी के रूप में 4.13 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी. वहीं, एसए20 में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को करीब 4.24 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए. इसके अलावा नंबर चार की टीम को करीब 3.74 रुपये मिले.

ऐसा रहा खिताबी मुकाबले का हाल

SA20 2025

जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 181/8 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए कॉनर एस्टरहुइजन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 18.4 ओवर में महज 105 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के कुल 8 बल्लेबाज दहाई आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इस दौरान एमआई केपटाउन के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले.

Also Read: IND vs ENG: हर्षित राणा ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.