स्मार्ट वॉच ने बचायी UK की कंपनी के CEO जान, दौड़ते वक्त आ गया था हार्ट अटैक

UK News : यूके में एक कंपनी के सीईओ को दौड़ते समय अचानक दिल का दौरा आ गया, जहां इससे उनकी जान मुश्किल में पड़ गई। वहीं जब कंपनी के सीईओ दौड़ लगा रहे थे, तब उनके पास कोई नहीं था, लिहाजा उनकी जान बच पाना असंभव हो गया था। मगर एक स्मार्ट वॉच ने सीईओ की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार सीईओ ने स्मार्ट वॉच पहन रखा था। अचानक सीने में तेज दर्द के बाद जब वह जमीन पर गिर गए तो उनके पास वक्त बिल्कुल नहीं था, तभी जान हॉकी वेल्स के सीईओ पॉल वफाम को स्मार्ट वॉच पहने होने का ध्यान आया, यह उनकी जान के लिए संजीवनी बन गई।

इसके बाबत जानकारी देते हुए 42-वर्षीय पॉल ने बताया कि कैसे एक स्मार्टवॉच ने उन्हें दिल के दौरे से बचने में मदद की। सीईओ पॉल वफाम, स्वानसी के मॉरिस्टन क्षेत्र में अपने घर के पास सुबह दौड़ लगा रहे थे।

इसी वक्त उन्हें अपने सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद स्मार्ट वॉच के जरिये किसी तरह वह अपनी पत्नी से संपर्क करने में कामयाब रहे। सूचना मिलते ही पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचवाया। पॉल ने इसके बाबत बताया कि मैं सामान्य तौर पर सुबह 7 बजे दौड़ने गया और लगभग पांच मिनट के भीतर मेरे सीने में तेज दर्द हुआ।

मेरी छाती में जकड़न महसूस हुई और फिर मैं अपने हाथों और घुटनों के बल सड़क पर था, शुरू में तो यह थोड़ा सख्त था, लेकिन फिर ऐसा लगा जैसे इसे किसी वाइस की तरह निचोड़ा जा रहा हो। दर्द अविश्वसनीय था। मगर मैं अपनी पत्नी लौरा को फोन करने के लिए अपनी घड़ी का उपयोग करने में कामयाब रहा। सौभाग्य से मैं वहां से केवल 5 मिनट की दूरी पर था, इसलिए वह मुझे कार में अस्पताल ले जा सकीं।

Also Read: US Attack On Syria : अमेरिका ने सीरिया में गिराए बम, सेना पर हमले का दिया जवाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.