केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने वाराणसी में की ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता, शहर के विकास की समीक्षा
बोले- अब हर तीन-चार महीने में होगी बैठक; शहर में मेट्रो पर भी हुआ विचार
Varanasi News: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने आज वाराणसी में ‘दिशा’ (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में चंदौली और मछलीशहर के सांसदों के साथ-साथ कई विधायक और मंत्री भी शामिल हुए।
वाराणसी में चौतरफा विकास
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि काफी समय बाद यह बैठक हुई है, लेकिन अब उम्मीद है कि यह हर तीन-चार महीने में होगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी में लगभग 80 से 90 हजार करोड़ रुपये की लागत से चल रहे चौतरफा विकास कार्यों पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि वाराणसी के शहरी विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और शहर में मेट्रो परियोजना शुरू करने पर भी विचार किया गया है।
जीएसटी और पेट्रोल-डीजल के दाम पर बयान
जीएसटी के नए सुधारों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे लोग बहुत खुश हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पूछे गए सवाल पर हरदीप पुरी ने दावा किया कि पिछले दो-तीन सालों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए हैं। इस बैठक में चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा की।

