WTC Final: ICC ने टीम इंडिया व ऑस्ट्रेलिया पर लगाया भारी जुर्माना

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया से डब्ल्यूटीसी 2023 (WTC Final) का फाइनल मैच 209 रनों के बड़े अंतर से हारने के बाद भी टीम इंडिया की मुश्किलें ख़तम नहीं हुई। करारी हार के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईसीसी ने एक बड़ी सजा भी दी है।

दरअसल, स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम पर 100 और कंगारू टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत फाइन लगाया गया है। दूसरी ओर, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल पर 115 प्रतिशत का जुर्माना लगा है।

बता दें कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में 5 ओवर कम फेंके थे, जिसको लेकर आईसीसी ने टीम इंडिया पर 100 प्रतिशत का जुर्माना ठोक दिया है। आईसीसी कोड ऑफ कंटक्डट के धीमी ओवर के आर्टिकल 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर प्रति ओवर में देरी करने के चलते मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगता है।

शुभमन गिल पर लगा मैच फीस का 115 प्रतिशत जुर्माना

वहीं, दूसरी पारी के दौरान स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए शुभमन गिल को लेकर काफी विवाद हुआ था, ऐसा इसलिए क्योंकि रिप्ले में देखा गया था कि गेंद ग्रीन के हाथ से जमीन को छुई है।

ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मैदान पर अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताई थी। इस मामले पर अब आईसीसी ने शुभमन गिल पर एक्शन लिया है। उन्होंने गिल पर मैच फीस के अलावा 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। इसका मतलब की शुभमन गिल पर मैच फीस का कुल 115 प्रतिशत फाइन लगा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.