निवेश के नाम पर ठगी करने में फर्जी कंपनी के सरगना समेत 2 गिरफ्तार, दो लाख कैश बरामद
Saharanpur News: यूपी एसटीएफ ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। फर्जी कंपनियाँ बनाकर लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 2 लाख रुपये नकद और कई गैजेट्स बरामद हुए हैं।
एसटीएफ को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि एक गैंग लोगों को पैसे दोगुना करने और डॉलर में निवेश का लालच देकर ठगी कर रहा है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ की टीम ने शनिवार को सहारनपुर के सदरबाजार थाना क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर छापेमारी कर आरोपियों शक्ति सिंह (सरगना) मेरठ, मंजीत गौर, मेरठ और बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मेरठ और आस-पास के जिलों में लोगों को लुभाकर उनसे पैसे लेते थे। वे पॉन्जी स्कीम के नाम पर अपनी बनाई फर्जी कंपनियों में निवेश कराते थे। उन्होंने बताया कि इस ठगी के लिए उन्होंने चार अलग-अलग फर्जी कंपनियाँ बनाई थीं। अब तक इन कंपनियों में पाँच हजार से ज्यादा लोगों की आईडी बनाकर उनसे ठगी की जा चुकी है।
आरोपी एजेंट बनाकर लोगों को जोड़ने का काम करते थे और उन्हें अधिक कमीशन का लालच देते थे। इस गैंग में अनिल और राजकुमार नाम के दो और सहयोगी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ की टीम ने इन आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये कैश के अलावा एक एप्पल मैकबुक, चार मोबाइल फोन, कई चेकबुक, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और एक कार भी बरामद की है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।
Also Read: जन्मदिन पर दोस्तों ने युवती से किया गैंगरेप, एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल

