लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, मायावती के आवास का घेराव कर न्याय दिलाने की मांग
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के आवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
मायावती से लगाई गुहार
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ‘बहन जी न्याय करो- सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो’ और ‘PDA को न्याय दो’ जैसे नारे लगा रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले पाँच वर्षों से रोज़गार के लिए संघर्ष करते-करते थक चुके हैं।
मायावती के आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जब प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए, तो चार लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने बसपा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी की मांग
अभ्यर्थियों का मुख्य आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार की लचर पैरवी के कारण उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है। उनकी मांग है कि आगामी 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में सरकार की तरफ से मज़बूत पैरवी की जाए, ताकि निर्णय उनके पक्ष में आए।
बसपा महासचिव मेवालाल ने प्रदर्शनकारियों के डेलिगेशन से मुलाकात की और ज्ञापन लिया। अभ्यर्थियों ने उनसे अपनी बात मायावती तक पहुंचाने की फरियाद की। बाद में, पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।
Also Read: यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है, सतारा डॉक्टर सुसाइड केस पर राहुल गांधी का बड़ा हमला

