दिवाली से ठीक पहले फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग, तीन लोग झुलसे, कई दुकानों में भारी नुकसान
Fatehpur News: दिवाली से ठीक एक दिन पहले फतेहपुर ज़िले में एक बड़ी त्रासदी होते-होते बची। शांतिनगर स्थित एमजी कॉलेज परिसर में बनी अस्थायी पटाखा मंडी में रविवार दोपहर को भीषण आग लगने से पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया। आग के साथ हुए ज़ोरदार धमाकों से आसपास दहशत फैल गई और क़रीब एक घंटे तक धमाकों की आवाज़ें आती रहीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर क़रीब 12 बजे एक दुकान में अचानक आग लगी, जिसके बाद तेज़ धमाकों के साथ आग पूरे बाज़ार में फैल गई। धमाके इतने ज़ोरदार थे कि कई दुकानें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। इस दौरान आग और धमाकों की चपेट में आने से तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आग की लपटें और धुएं का गुबार एमजी कॉलेज परिसर से कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
एसपी और डीएम समेत प्रशासनिक अमला मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही अफ़रा-तफ़री मच गई। फ़ायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुँचीं और आग पर क़ाबू पाने की मशक्कत में जुट गईं। ज़िले के एसपी (पुलिस अधीक्षक) और डीएम (ज़िलाधिकारी) समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने किसी बड़ी जनहानि को टालने के लिए एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को ख़ाली करा दिया।फ़िलहाल दमकल की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया है। हालाँकि, नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि सैकड़ों दुकानें और लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Also Read: दीपोत्सव के लिए अयोध्या पहुंचे CM योगी, रामकथा पार्क में हुआ जोरदार स्वागत

