Barabanki News: बस ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को मारी टक्कर, 17 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। गोंडा से दुख हरण नाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी छोटा हाथी (हाफ डाला) को रायबरेली डिपो की तेज रफ्तार बस (संख्या UP-78 KN 0271) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे से खाई में पलट गई।

इस हादसे में 17 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य को रामनगर सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना पास के ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बस को पिकअप में टक्कर मारते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। बाद में चालक बस को रामनगर बस अड्डे पर खड़ी कर फरार हो गया।

सूचना पाकर ढाबा मालिक जगदीश मिश्रा ने पुलिस को खबर दी। तत्काल कोतवाल अनिल कुमार पांडे व नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

घायलों की सूची

  • जयकरण (30) निवासी सीतापुर
  • रामगोपाल (45) निवासी सीतापुर
  • रोलमती (40) निवासी सीतापुर
  • श्यामलाल (49) निवासी बाराबंकी
  • दिनेश (48) निवासी बाराबंकी
  • संदीप (22) निवासी सीतापुर
  • रक्षा (56) निवासी सीतापुर
  • अनुज (हक्कबाद, बाराबंकी)
  • बबलू (32) निवासी बाराबंकी
  • कौशल (18) निवासी बाराबंकी
  • रामदान (60) निवासी बाराबंकी
  • लक्ष्मी (13) निवासी बाराबंकी
  • पुनादीन (38) निवासी बाराबंकी
  • राकेश (48) निवासी सीतापुर
  • हेमादेवी (35) निवासी सीतापुर
  • मनीराम (निवासी बाराबंकी)
  • पूनम (40) निवासी बाराबंकी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप में लगभग 32 श्रद्धालु सवार थे, जो गोंडा से दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

Also Read: Greater Noida News: निक्की हत्याकांड में नया मोड़, अस्पताल की रिपोर्ट में गैस सिलेंडर के फटने से जलने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.