Siddharthnagar News: अखिलेश यादव ने किया ‘सिद्धार्थ विश्वविद्यालय’ पर केंद्रित स्मारिका का विमोचन
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पर केंद्रित एक स्मारिका का विमोचन किया। इस स्मारिका का संपादन सिद्धार्थनगर निवासी और यश भारती से सम्मानित मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने किया है।

यह आयोजन समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय के लोहिया सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर हुआ। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 2013 में समाजवादी सरकार ने ही सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु में इस विश्वविद्यालय की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते ही 15 अक्टूबर 2016 को इसका उद्घाटन भी हुआ था। उन्होंने यह जानकर खुशी जताई कि यह विश्वविद्यालय अब तक नौ दीक्षांत समारोह मना चुका है और विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ भी अकादमिक संबंध बना रहा है।
अखिलेश यादव ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हर साल ‘धन्यवाद और आभार’ अभियान चलाने वाले मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि मिश्रा की सक्रियता इस विश्वविद्यालय की स्थापना यात्रा में महत्वपूर्ण रही है। इस मौके पर मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने सिद्धार्थनगर के लोगों की ओर से अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अंग्रेजी के मशहूर कवि रुडयार्ड किपलिंग की कविता ‘इफ’ से जुड़ा एक प्रतीक चिह्न भी अखिलेश यादव को भेंट किया।
रिपोर्ट: जाकिर खान
Also Read: पीजीआई लखनऊ में प्रोस्टेट कैंसर का अत्याधुनिक इलाज, रोबोटिक सर्जरी से बेहतर होगी मरीजों की जिंदगी

