अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तीखा तंज, बोले- उनमें जमीन पर उतरने का साहस नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई सर्वेक्षण करके किसानों की समस्याओं से आंखें चुरा रहे हैं, क्योंकि उनमें किसानों के गुस्से का सामना करने का साहस नहीं है।
अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, खेती-किसानी के लिए जो लोग हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, उनके पास समय की नहीं बल्कि साहस की कमी है, जो जमीन पर जाकर किसानों के आक्रोश का सामना कर सके।
खेती-किसानी के लिए जो लोग हवाई सर्वे कर रहे हैं दरअसल उनके पास समय की कमी नहीं है बल्कि उस ‘साहस’ की कमी है जो ज़मीन पर किसानों के रोष-आक्रोश का साक्षात सामना कर सके।
किसान पूछ रहे हैं, इतनी ऊँचाई से नीचे छुट्टा पशु दिखाई देते हैं क्या? pic.twitter.com/HSph8PU4Pa
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 9, 2025
उन्होंने योगी सरकार पर आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी कटाक्ष किया और पूछा, किसान पूछ रहे हैं कि इतनी ऊंचाई से नीचे छुट्टा पशु दिखाई भी देते हैं क्या? उनकी इस टिप्पणी के साथ एक अख़बार की कटिंग भी संलग्न थी, जिसमें बताया गया था कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कन्नौज सहित छह जिलों में मक्का की फसल का हवाई सर्वेक्षण किया था।
Also Read: ईरान ने अमेरिकी परमाणु प्रस्ताव पर उठाए सवाल, भ्रामक और कपटपूर्ण करार दिया