अमित शाह ने सिवान में RJD पर साधा तीखा निशाना, बोले- सीएम नीतीश ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिवान जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और अपने पुराने जंगलराज के मुद्दे को आक्रामक तरीके से उठाया। इस दौरान उन्होंने बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का खुलकर जिक्र किया।

अमित शाह ने सिवान की धरती से साफ संदेश दिया कि अगर 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो भी अब किसी का बाल बांका नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन की विचारधारा को हम जीतने नहीं देंगे, क्योंकि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त किया है।

सिवान ने सहा है शहाबुद्दीन का खौफ

गृह मंत्री ने सिवान की धरती को देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू की भूमि बताते हुए उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने RJD पर हमला बोलते हुए कहा, लालू-राबड़ी के जंगलराज को वर्षों तक इस सिवान की भूमि ने सहा है। शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याएं… इस सिवान ने सहा है। भूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सिवान वालों ने झुकने का नाम नहीं लिया।

उन्होंने रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे को लालू यादव द्वारा टिकट दिए जाने पर सवाल उठाते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि अब नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी का राज है, सौ शहाबुद्दीन आ जाएं… किसी का बाल-बांका नहीं कर सकते।

सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी

अमित शाह ने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, आज मैं कहने आया हूं कि अभी अभी आपने दीपावली मनाई है, छठ पर्व भी मनाएंगे, मगर सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने बिहार से जंगलराज की समाप्ति का श्रेय सीधे सीएम नीतीश कुमार को दिया।

गृह मंत्री ने कांग्रेस और RJD पर आतंकवाद के मुद्दे पर भी हमला बोला। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब सोनिया-लालू की सरकार थी, तब आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। लेकिन मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया। घुसपैठियों के मुद्दे पर अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा, मैं वादा करता हूं कि अभी तो चुनाव आयोग ने SIR किया है, फिर से एक बार NDA सरकार ला दो… एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी।

Also Read: फिदायीन हमले से दिल्ली को दहलाने की तैयारी में थे आतंकी, ISIS के दो संदिग्ध गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.