बिहार चुनाव में महागठबंधन को एक और झटका, मोहनिया से आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोहनिया विधानसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार श्वेता सुमन (Shweta Suman) का नामांकन रद्द कर दिया गया है। श्वेता सिंह ने दावा किया है कि उनका नामांकन अचानक रद्द कर दिया गया और इस फैसले पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। नामांकन रद्द होने के बाद श्वेता सुमन कार्यालय से बाहर निकलते ही रोने लगीं।
क्यों रद्द किया गया नामांकन ?
सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के पीछे बीजेपी द्वारा की गई शिकायत का हाथ बताया जा रहा है। शिकायत में आरोप था कि श्वेता (Shweta Suman) ने 2020 में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का पता दाखिल किया था, जबकि इस बार बिहार का पता दिखाया गया है। निर्वाचन अधिकारियों ने उपलब्ध दस्तावेजों और पिछले नामांकन रिकॉर्ड की जांच के बाद यह निर्णय लिया।
वहीं श्वेता (Shweta Suman) ने कहा है कि मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान उन्हें बुधवार का दिन जाति प्रमाण पत्र के लिए दिया गया था। जब वे बुधवार को पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है और कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने आगे कहा, मेरे वकील ने कहा कि आपको सुनना होगा, लेकिन अधिकारियों ने कुछ नहीं सुना। उन्होंने कहा, आप कोर्ट में जाइए।

वकील की प्रतिक्रिया
वहीं श्वेता सुमन के वकील ने कहा कि एसडीओ के पास जाति प्रमाण पत्र की वैधता या डुप्लीकेसी जांचने का अधिकार नहीं है। यह शक्ति केवल स्क्रीनिंग कमेटी को है। उनका कहना था कि चुनाव फॉर्म को स्वीकार करना चाहिए था और स्क्रीनिंग कमेटी के फैसले के बाद ही निर्णय लिया जाना चाहिए था। उन्होंने सवाल उठाया, जीता हुआ व्यक्ति क्या कोर्ट में चुनाव नहीं हारता है ?
वहीं इस मामले से चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और उम्मीदवारों के अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मोहनिया सीट पर इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और अब सवाल यह है कि इस विवाद का अंत कैसे होगा और श्वेता सुमन की उम्मीदवारी को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।
Also Read: UP News: हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

