चौराहों और बाजारों में बेवजह घूमने वालों पर एंटी रोमियो टीम की सख्त नजर: एसपी सिद्धार्थनगर

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद सिद्धार्थनगर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार सतर्क नजर आ रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों, खासकर बाजारों, चौराहों और पार्कों में बेवजह घूमने वाले शोहदों पर पैनी नजर रखने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. महाजन ने बताया कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वॉड और शक्ति मोबाइल टीम द्वारा थाना सिद्धार्थनगर क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों पर अभियान चलाया गया।

कहाँ-कहाँ हुई चेकिंग?

  • राजकीय उद्यान
  • बुद्ध वन बिहार
  • तेतरी बाजार
  • चौक इलाके
  • मुख्य सड़कें और प्रमुख चौराहे

इन सभी जगहों पर पुलिस टीम ने गहन चेकिंग की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।

टीम ने क्या किया?

पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद महिला दुकानदारों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, ताकि उन्हें यह भरोसा दिलाया जा सके कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। साथ ही, उन्हें शोहदों या असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने यह भी स्पष्ट किया कि “ऐसे लोग जो बेवजह चौराहों और बाज़ारों में घूमते हैं और महिलाओं को असहज करते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में महिलाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।”

एंटी रोमियो टीम में शामिल अधिकारी

  • महिला मुख्य आरक्षी मधु भारती
  • महिला मुख्य आरक्षी सुनीता यादव
  • आरक्षी श्रीप्रकाश चौरसिया

इस अभियान के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और चेकिंग शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना और विश्वास बढ़ा है।

रिपोर्ट- जाकिर खान

Also Read: Bareilly News: संदिग्ध हालत में किसान की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.