दिल्ली के वजीरपुर में 500 से ज्यादा झुग्गियों पर चला बुलडोजर, लोगों में आक्रोश

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में स्थित जेलर वाला बाग में सोमवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 500 से ज्यादा झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन का कहना है कि ये लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अशोक विहार में फ्लैट पाने के पात्र थे और इलाके को खाली कराने की प्रक्रिया का हिस्सा था। लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक, सच्चाई इससे काफी अलग है।
फ्लैट के नाम पर सिर्फ वादे मिले
अधिकारियों का दावा है कि झुग्गीवासियों को पहले ही सूचित किया गया था और पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। मगर वहां रहने वालों ने मीडिया से अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा, हमने सारे कागज दिए थे, लेकिन नाम लिस्ट से हटा दिया गया। अब सामान लेकर कहां जाएं? एक महिला ने रोते हुए कहा कि हम यहां बचपन से रह रहे हैं। अब हमें बच्चों के साथ रेल की पटरियों पर रहना पड़ रहा है। कोई अधिकारी हमारी बात तक नहीं सुनता।
निवासियों का गुस्सा नेताओं पर भी फूटा। उनका कहना है कि चुनाव के वक्त सभी नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आज जब सब कुछ उजड़ गया, तब कोई नेता पास तक नहीं फटका। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा, नेता वादा करते हैं कि झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, लेकिन हकीकत में सब कुछ उजाड़ दिया जाता है।
Also Read: Basti: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की हुई दर्दनाक मौत