ASAP की हुंकार: शिक्षा और रोजगार के लिए सड़कों पर उतरेगी छात्र शक्ति

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई AAP स्टूडेंट एक्शन प्लेटफॉर्म (ASAP) की प्रदेश स्तरीय संगठन विस्तार बैठक रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया और छात्र राजनीति को नई दिशा देने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं ASAP के प्रदेश प्रभारी वंशराज दुबे ने की। उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य ही नहीं, बल्कि वर्तमान की निर्णायक शक्ति बताते हुए कहा,

“ASAP का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को जन सरोकारों से जोड़ते हुए शिक्षा, रोजगार और लोकतंत्र को मजबूत करना है।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही ASAP प्रदेश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और जिलों में अपनी इकाइयों का गठन कर संगठन को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूत करेगा। बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट पेश की और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की।

ASAP प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा का संदेश 

“हमारा लक्ष्य छात्र आंदोलनों को नई दिशा देना और आगामी जिला पंचायत चुनावों में छात्र विंग की मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराना है। ASAP प्रदेश में शिक्षा में समानता, फीस नियंत्रण और छात्रसंघ बहाली जैसे मुद्दों पर बड़ा जनांदोलन शुरू करेगा।”

बैठक में छात्रों के साथ संवाद, कैंपस विज़िट्स और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर जनजागरूकता अभियान चलाने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

ASAP प्रदेश महासचिव अनित रावत ने कहा कि

“यह समय सिर्फ पढ़ाई तक सीमित रहने का नहीं है, बल्कि छात्रों को अब लोकतंत्र और नीति-निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी।”

बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें कुलदीप यादव, वाशिम भारती, यशवीर सिंह सेंगर, रघुकुल यथार्थ, अंकुश उपाध्याय, निलेश चतुर्वेदी, अर्पण यादव, सौरभ पांडेय, राकेश यादव, अमरीश चौबे, अमन सोनी, दिलशाद (सीतापुर जिला अध्यक्ष) और आर्यन पांडेय प्रमुख रहे। सभी ने मिलकर छात्र हितों को लेकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की।

Also Read : लखनऊ का कुख्यात गैंगस्टर रुस्तम उर्फ सोहराब फरार, तलाश में जुटी UP STF

Get real time updates directly on you device, subscribe now.