लखनऊ का कुख्यात गैंगस्टर रुस्तम उर्फ सोहराब फरार, तलाश में जुटी UP STF

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में अपराध की दुनिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कुख्यात गैंगस्टर सलीम सोहराब गिरोह का सबसे छोटा भाई रुस्तम उर्फ सोहराब, जो तिहाड़ जेल से तीन दिन की पैरोल पर बाहर आया था, अब फरार हो गया है। तय समय पर जेल वापस न लौटने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
सोहराब को उसकी पत्नी से मुलाकात के लिए कोर्ट ने अस्थायी पैरोल की इजाज़त दी थी, लेकिन उसके समयसीमा समाप्त होते ही वह लापता हो गया। अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए STF (स्पेशल टास्क फोर्स) को उसकी गिरफ्तारी की ज़िम्मेदारी दी गई है।
गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी
STF और लखनऊ पुलिस ने मिलकर राजधानी और आसपास के इलाकों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो सोहराब का आपराधिक नेटवर्क अभी भी सक्रिय है, और उसकी फरारी से सुरक्षा एजेंसियों को नए सिरे से जांच करनी पड़ रही है।
तीन भाई, संगठित गिरोह और आपराधिक साम्राज्य
रुस्तम उर्फ सोहराब, उसका बड़ा भाई सलीम सोहराब, और तीसरा भाई रुस्तम तीनों लखनऊ के टॉप माफिया की सूची में शुमार हैं। इन तीनों भाइयों का संगठित आपराधिक गिरोह वर्षों से राजधानी के कई हिस्सों में रंगदारी, हत्या, जमीन कब्जा और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में सक्रिय रहा है।
सूत्र बताते हैं कि सलीम खुद एक बार जेल से फरार हो चुका है, और इनके खिलाफ दर्ज कई मामलों में गवाहों ने डर के चलते अदालत में मुकरना शुरू कर दिया, जिससे तीनों भाई कम से कम पांच मामलों में बरी हो चुके हैं। रुस्तम उर्फ सोहराब की फरारी के बाद पुलिस को शक है कि गिरोह फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो सकता है। इसीलिए सुरक्षा एजेंसियां सिर्फ उसकी तलाश में नहीं, बल्कि पूरे गैंग की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।
Also Read: लखनऊ में दूध में थूकने का शर्मनाक मामला, CCTV में कैद हुई करतूत, हिंदू…