Asia Cup 2025: ‘मैच होने दीजिए…’, भारत-पाक मुकाबले पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, याचिका खारिज
Sandesh Wahak Digital Desk: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले सियासी और कानूनी घमासान शुरू हो गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते देश में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विरोध बढ़ रहा है।
इसी के तहत सुप्रीम कोर्ट में इस मैच को रद्द कराने की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और साफ कहा—
“इसमें इतनी जल्दी क्या है? मैच होने दीजिए। हम इसमें क्या कर सकते हैं?”
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच ने शुक्रवार को याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से इनकार करते हुए कहा कि “यह मामला हमारे दखल देने का नहीं है, मैच इसी रविवार है, इसे होने दीजिए।”
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से निवेदन किया कि भले ही उनका मामला कमजोर हो, लेकिन इसे तत्काल सुना जाए, क्योंकि रविवार को मैच है। कोर्ट ने यह मांग भी ठुकरा दी।
याचिका में क्या कहा गया?
यह जनहित याचिका उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार लॉ स्टूडेंट्स द्वारा दायर की गई थी। याचिका में कहा गया:
-
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय गरिमा के खिलाफ है।
-
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से उन शहीदों और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है, जिन्होंने आतंकवाद का दंश झेला है।
-
दो देशों के बीच क्रिकेट मैत्री और सद्भाव दिखाने के लिए होता है, लेकिन मौजूदा हालात में यह खेल गलत संदेश देगा।
-
जब हमारे सैनिक जान की बाजी लगा रहे हैं, तब पाकिस्तान से खेल का जश्न मूल्यविहीन और असंवेदनशील माना जाएगा।
अब राजनीति भी गरमाई
भारत-पाक मैच को लेकर देश में राजनीतिक विरोध भी तेज़ हो गया है। शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मैच को “देशद्रोह” और “बेशर्मी” करार दिया है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:
“पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते, तो खून और क्रिकेट कैसे साथ चल सकते हैं?”
संजय राउत ने यह भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ के तहत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसमें महिलाएं भी सड़कों पर उतरेंगी।
उन्होंने केंद्र सरकार, बीजेपी, RSS, VHP, और बजरंग दल से सवाल किया कि इस संवेदनशील मुद्दे पर उनकी भूमिका क्यों स्पष्ट नहीं है।
भारत-पाक मैच: 14 सितंबर को दुबई में टकराव
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी।
सुरक्षा, कूटनीति और राजनीति के दबावों के बीच यह मुकाबला सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जनभावनाओं, शहीदों की स्मृति और राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा विषय बन चुका है।
Also Read: IND vs UAE: 27 गेंद में खत्म हुआ मैच, भारत के नाम एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत

