Ayodhya News: पुलिस कांस्टेबल की दबंगई, प्रसाद बेचने वाले युवक का ठेला पलटा, की मारपीट

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में पुलिसकर्मी की एक हरकत ने खाकी की इज्जत को दागदार कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में राम जन्मभूमि के निकासी द्वार के पास एक पुलिस सिपाही ठेले वाले युवक पर बेरहमी से हमला करता दिख रहा है। इस घटना के बाद लोग अयोध्या पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

मंदिर के पास प्रसाद बेचता है सोनू

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक सोनू कुशवाहा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या (Ayodhya) आया था और तब से मंदिर परिसर के आसपास प्रसाद बेचकर जीवन यापन कर रहा है। शुक्रवार सुबह वह श्रीराम हॉस्पिटल के पास अपना ठेला लगाकर प्रसाद बेच रहा था, तभी थाना राम जन्मभूमि के सिपाही अनूप पांडे वहां पहुंचे और ठेला हटाने के लिए कहा।

सोनू ने सिपाही की बात मानते हुए ठेला आगे कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद सिपाही ने दोबारा उससे भिड़ंत की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही ने सोनू को गालियां दीं, थप्पड़ मारा और उसका ठेला पलट दिया, जिससे प्रसाद सड़क पर बिखर गया। घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वहीं पत्रकारों से बातचीत में पीड़ित की मौसी प्रीति कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने सोनू के पैरों पर डंडे से हमला किया, जिससे सूजन और चोटें आई हैं। उनका आरोप है कि पुलिस वालों ने उनसे भी बदसलूकी की और गालियां दीं। सोनू की मां पूनम कुशवाहा ने भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को पीटा, ठेला पलटा और प्रसाद सड़क पर फेंक दिया। घटना ने अयोध्या पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।

 

Also Read: Moradabad News: मदरसे में दाखिले के लिए छात्रा से वर्जिनिटी टेस्ट की मांग, परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.