बिहार विधानसभा चुनाव में आज खान की एंट्री, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है नाम
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 20 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम है, जबकि दूसरे नंबर पर सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा हैं।
सबसे खास बात यह है कि इस सूची में तीसरे नंबर पर सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान (Azam Khan) का नाम है। आज़म ख़ान (Azam Khan) हाल ही में जेल से बाहर आए हैं और अब बिहार में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। लंबे समय बाद आज़म ख़ान किसी चुनावी मंच पर जनता से रूबरू होंगे।
सपा ने युवाओं पर जताया भरोसा
समाजवादी पार्टी ने इस बार कई युवा चेहरों को भी स्टार प्रचारक बनाया है। कैराना से सपा सांसद इकरा हसन और ग़ाज़ीपुर से सांसद अफज़ाल अंसारी को भी लिस्ट में जगह मिली है। वहीं, अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद बिहार में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

शिवपाल यादव का नाम गायब
वहीं लिस्ट में एक नाम की गैरमौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा है और वह है शिवपाल यादव का। अखिलेश यादव ने अपने चाचा का नाम इस बार स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया है। सपा की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस फैसले को लेकर चर्चा तेज है।
बिहार में प्रचार करने वाले प्रमुख सपा नेता
1- अखिलेश यादव
2- किरणमय नंदा
3- मोहम्मद आज़म ख़ान (Azam Khan)
4- डिंपल यादव
5- अफ़ज़ाल अंसारी
6- अवधेश प्रसाद
7- बाबू सिंह कुशवाहा
8- नरेश उत्तम पटेल
9- रमाशंकर विद्यार्थी राजभर
10- लालजी वर्मा
11- छोटेलाल खरवार
12- राजीव राय
13- सनातन पांडेय
14- इकरा हसन
15- प्रिया सरोज
16- लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद
17- तेज प्रताप सिंह यादव
18- ओमप्रकाश सिंह
19- काशीनाथ यादव
20- धर्मेंद्र सोलंकी
वहीं सपा का यह कदम बताता है कि पार्टी बिहार में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर अपनी मौजूदगी मजबूत करने की कोशिश कर रही है। आज़म ख़ान और अन्य वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता से सपा को उम्मीद है कि वह बिहार की सियासत में अपनी नई पहचान बना पाएगी।
Also Read: Bareilly News: तौकीर रजा का करीबी नफीस वक्फ संपत्ति घोटाले में फंसा, पत्नी पर भी मुकदमा दर्ज

