आज़म ख़ान की तबीयत बिगड़ी, हालचाल लेने सीतापुर जेल पहुंचे बेटे अब्दुल्ला

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं, लेकिन अब उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरों के बीच सियासी हलचल फिर तेज़ हो गई है। पिता का हाल जानने उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आज़म उनसे मिलने जेल पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि पिता की तबीयत ठीक नहीं है।
18 महीने से जेल में बंद हैं आज़म ख़ान
आज़म ख़ान 22 अक्टूबर, 2023 से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं और यह उनका इस जेल में दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले भी वह 17 महीने जेल में रह चुके हैं। तमाम मामलों में उन्हें राहत मिल चुकी है, लेकिन अब तक जमानत नहीं मिली है। उनके करीबी मानते हैं कि बहुत जल्द रिहाई की उम्मीद की जा सकती है।
सपा नेताओं की अनुपस्थिति चौंकाने वाली
इससे पहले आज़म ख़ान से उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अदीब भी मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन एक बात जो लगातार देखने को मिल रही है, वह है समाजवादी पार्टी के नेताओं की दूरी। अब्दुल्ला आज़म जब भी जेल जाते हैं, कोई भी स्थानीय या बड़े सपा नेता उनके साथ नजर नहीं आते। यह नज़ारा इस बार भी दिखा न कोई स्वागत, न कोई समर्थन, न कोई सियासी साथ। ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या आज़म ख़ान सपा में हाशिए पर जा चुके हैं?
Also Read: आखिर क्यों आयुष मंत्री ने परामर्श में नहीं दिखाई तबादलों में पारदर्शिता?