आजमगढ़: मानक से अधिक तेज संगीत बजाने पर मुकदमा दर्ज, 4 वाहन जब्त; 1.70 लाख का जुर्माना

Sandesh Wahak Digital Desk: आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मानक के विपरीत बड़े म्यूजिक सिस्टम का इस्तेमाल करने और तेज आवाज में संगीत बजाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम संचालकों और संयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही चार वाहनों को सीज किया है और कुल ₹1.70 लाख का अर्थदंड (चालान) लगाया है।

शासन द्वारा स्वीकृत निर्देशों का पालन न करने के आरोप में म्यूजिक सिस्टम संचालकों और संयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चार म्यूजिक सिस्टम लगे बड़े वाहनों को सीज किया गया है।

अर्थदंड (चालान)

  • कुल 11 वाहनों पर ₹1,70,000 का अर्थदंड लगाया गया है।
  • चार बड़े वाहनों पर ₹74,500 का चालान किया गया।
  • अन्य सात वाहनों पर ₹94,500 का चालान किया गया।

मामले की पृष्ठभूमि

निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप ने बताया कि गुरुवार रात पूजा कमेटी द्वारा लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान संयोजकों ने दो बड़े डीसीएम ट्रकों सहित 11 वाहनों पर बड़े म्यूजिक सिस्टम लगाए थे। वे काफी तेज आवाज में गाना बजाते हुए जगह-जगह रुककर प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। मौके पर तैनात पुलिस बल द्वारा मना किए जाने पर आयोजक और जुलूस में शामिल लोग प्रतिमा को सड़क पर रखकर विसर्जन रोकने की धमकी देने लगे। बार-बार आग्रह के बावजूद जुलूस में शामिल लोग नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की।

इन संयोजकों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने निम्नलिखित पूजा समितियों के अध्यक्षों पर मुकदमा दर्ज किया है:

  • अमरजीत मौर्या (अध्यक्ष, जय बजरंग दल, फरहाबाद)
  • सुमित मौर्या (अध्यक्ष, जय गोपाल दल, फरहाबाद मछली मंडी)
  • बृजेश कुमार व मिंशू चौरसिया (अध्यक्ष, बाल क्रान्ति दल, घूरीपुर)
  • जयप्रकाश गुप्ता (अध्यक्ष, देवकी चौक प्रतिमा स्थापित दल)

बरामदगी

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • 92 एम्प्लीफायर
  • 90 बड़े साउंड बॉक्स
  • 588 छोटे साउंड बॉक्स
  • 5 क्रिसोवर
  • 3 मिक्सर
  • 12 बेस बॉक्स सहित अन्य सामान।

Also Read: पांचवें और छठवें वेतनमान के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ा, यूपी सरकार ने जारी किया आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.