आजमगढ़: छठ पूजा ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल की मौत से मचा हड़कंप, परिवार में मचा कोहराम
Sandesh Wahak Digital Desk: आजमगढ़ जिले में छठ पूजा ड्यूटी के दौरान डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। सोमवार को ड्यूटी समाप्त कर थाने लौटते समय उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना का विवरण
मृतक हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (1997 बैच के पुलिसकर्मी) जनपद चंदौली के देबुआपुर, थाना धानापुर के निवासी थे। वर्तमान में वह आजमगढ़ के थाना अतरौलिया में डायल 112 यूनिट पर तैनात थे।
सोमवार को छठ पर्व के अवसर पर उनकी ड्यूटी थाना क्षेत्र के कड़सरा में शाम 3 बजे से लगी थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद जब वे थाने लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके साथ मौजूद हमराही सिपाही ने उन्हें तत्काल अतरौलिया स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
क्षेत्राधिकारी (CO) बुढ़नपुर, अजय प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Also Read: वक्फ बिल नहीं तेजस्वी यादव को कूड़े में डाल देगी जनता : मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’

