बहराइच में गूंजेगा विजयोत्सव का उद्घोष, महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे सीएम योगी अनावरण

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव के विजयोत्सव के रूप में ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगी। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बहराइच पहुंचेंगे और चित्तौरा झील के पास स्थापित महाराजा सुहेलदेव की भव्य अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इस प्रतिमा का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की देखरेख में किया गया है और इसे आकार दिया है भारत के मशहूर मूर्तिकार पद्मश्री रामसुतार ने, जो “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” जैसी प्रतिष्ठित मूर्तियों के निर्माण के लिए भी जाने जाते हैं।

प्रतिमा के खास पहलू

माध्यम: कांस्य

ऊंचाई: 40 फीट

चौड़ाई: 17 फीट

लंबाई: 40 फीट

वजन: 17 टन

लागत: लगभग ₹4.75 करोड़

महाराजा सुहेलदेव के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सीएम योगी प्रतिमा अनावरण के बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और विरासत संरक्षण से जुड़े कई अहम ऐलान भी हो सकते हैं।

पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास

गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था। उस समय उन्होंने चित्तौरा झील क्षेत्र में पर्यटन और सांस्कृतिक विकास की दृष्टि से इस प्रोजेक्ट को बेहद महत्वपूर्ण बताया था।

राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि यह प्रतिमा मात्र एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि महाराजा सुहेलदेव के अदम्य साहस, पराक्रम और देशभक्ति का प्रतीक है। पर्यटन विभाग की पहल और संस्कृति विभाग के सहयोग से यह प्रतिमा भविष्य में बहराइच को एक नए ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

Also Read: यूपी में झुलसा देने वाली गर्मी, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, लू और वार्म नाइट से राहत नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.