TNPL 2025: अंपायर से बहस, ग्लव्स फेंकना और बैट मारना पड़ा भारी, अश्विन पर लगा जुर्माना

Sandesh Wahak Digital Desk: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 के एक मुकाबले में भारतीय ऑफ स्पिनर और डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का गुस्सा उन पर भारी पड़ गया।

8 जून को कराईकुडी कलई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद अश्विन ने अंपायर के साथ बहस की, मैदान पर नाराजगी जाहिर की, और गुस्से में अपने ग्लव्स बॉउंड्री के पार फेंक दिए।

इस आक्रामक व्यवहार के चलते उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

क्या हुआ मैच के दौरान?

मैच की शुरुआत में बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन 11 गेंदों में 18 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि, वह इस फैसले से सहमत नहीं थे और महिला अंपायर से जाकर चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन अंपायर ने बातचीत नहीं की।

इसके बाद अश्विन मैदान से बाहर जाते हुए बेहद गुस्से में दिखाई दिए।

वीडियो फुटेज में देखा गया कि अश्विन ने अपने बैट को जोर से अपने पैड पर मारा और फिर ग्लव्स उतारकर बॉउंड्री के पार फेंक दिए। यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई।

अश्विन को मिली ये सजा

मैच रेफरी अर्जुन कृपाल सिंह ने अश्विन को आचार संहिता के दो उल्लंघनों का दोषी पाया – अंपायर के प्रति असहमति जाहिर करना और क्रिकेट उपकरणों का दुरुपयोग करना।

  • अंपायर से असहमति के लिए: मैच फीस का 10% जुर्माना

  • क्रिकेट उपकरणों के दुरुपयोग के लिए: मैच फीस का 20% जुर्माना

इस तरह कुल मिलाकर अश्विन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मामले को आगे नहीं बढ़ाया गया।

टीम की हार

डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम केवल 93 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। कराईकुडी कलई ने यह लक्ष्य महज 11.5 ओवरों में हासिल कर लिया।

यह तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का पांचवां मुकाबला था।

Also Read: Chinnaswamy Stadium Stampede: ‘गलत तरीके से फंसाया गया…’, भगदड़ मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंची RCB

Get real time updates directly on you device, subscribe now.