Bahraich News: कैसरगंज में 48 घंटे के भीतर लूटी गई कार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद बहराइच की कैसरगंज पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने वाहन लूट की एक बड़ी घटना का 48 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक अनावरण किया है। पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूटी गई मारुति वैगनआर कार (UP 32 UN 2167) को भी बरामद कर लिया है।
घटना का विवरण
यह लूट की घटना विगत 30 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गल्लामंडी, गुथिया मोड़ के पास हुई थी। चार बदमाशों ने लखनऊ से बहराइच के लिए कार बुक की थी। घटनास्थल पर उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी से उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए थे।
तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक, बहराइच, के दिशा-निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर के पर्यवेक्षण में थाना कैसरगंज और एसओजी की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के अंदर इस घटना का सफल अनावरण कर दिया। गिरफ्तार किए गए सभी चारों आरोपी जनपद श्रावस्ती के निवासी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश (थाना इकौना)
रमा रमन (थाना इकौना)
दिलीप कुमार (थाना इकौना)
लवकुश मौर्या (थाना भिनगा)
पुलिस ने अपराधियों और अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए अपनी तत्परता और कुशलता का प्रदर्शन किया है।
Also Read: Lucknow: गुर्दे के रोगों से बचाव और डायलिसिस की गुणवत्ता पर लोहिया संस्थान में सीएमई का सफल आयोजन

