बहराइच: आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़िए को वन विभाग ने मार गिराया, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले में पिछले लगभग सवा महीने से मंझारा तौकली इलाके में दहशत फैला रहे आदमखोर भेड़िए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने मार गिराया है। इस खूंखार भेड़िए के हमलों में अब तक चार मासूम बच्चों सहित एक बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो चुकी थी, जबकि ढाई दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे।

गोली मारकर किया गया ढेर

वन विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के लगभग चार बजे भेड़िए को मार गिराया। इस अभियान का नेतृत्व पूर्व डीएफओ अजीत सिंह ने किया। भेड़िया मंझारा तौकली के भिरगू पुरवा गांव में लगातार हमले कर रहा था, जिसके चलते स्थानीय लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे थे।

वन विभाग ने पहले भेड़िए को जिंदा पकड़ने की कई कोशिशें की थीं, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, टीम ने अंततः भेड़िए को गोली मारकर खत्म करने का निर्णय लिया। भेड़िए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच वन विभाग मुख्यालय लाया गया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।

सतर्कता बरतने की अपील

भेड़िए के हमलों के कारण कई परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। हालांकि भेड़िए के मारे जाने से इलाके में भय की स्थिति कम हुई है, वन विभाग ने ग्रामीणों से अभी भी सतर्क रहने की अपील की है। विभाग ने आगाह किया है कि जंगल और आसपास के इलाकों में लोगों को सावधानी बरतनी आवश्यक है।

Also Read: बिहार चुनाव: AIMIM, ASP और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी का नया गठबंधन, 64 सीटों पर लड़ेगा मोर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.