Ballia News: ओपी राजभर बोले- बीजेपी चाहे तो हमें 3-4 सीटें दे दे, हम आज ही पर्चा वापस ले लेंगे
Ballia News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब केवल बिहार की ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सियासी पार्टियां भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में जुटी हैं। ऐसा ही जोश सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि ओम प्रकाश राजभर पहले यह उम्मीद कर रहे थे कि बीजेपी उन्हें एनडीए गठबंधन में कुछ सीटें देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे नाराज होकर उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला तो कर लिया, लेकिन बीजेपी से रिश्ते पूरी तरह खत्म नहीं किए हैं। वहीं अब राजभर के एक नए बयान से कई सियासी कयास लगाए जाने लगे हैं।
3 – 4 सीटें दे दे बीजेपी
दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित एक सभा में ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि, आज भी बीजेपी चाहे तो हमें 3-4 सीटें दे दे, हम आज ही पर्चा वापस ले लेंगे। राजभर का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे अभी भी चाहते हैं कि एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला बदला जाए और सुभासपा को कुछ सीटें मिल जाएं।
सुभासपा प्रमुख ने अपने दर्द को खुलकर बयान करते हुए कहा कि, हम बिहार में सिर्फ चार-पांच सीटें चाहते थे, लेकिन बिहार बीजेपी इकाई को डर लग रहा था कि अगर ओम प्रकाश राजभर यहां एंट्री कर जाएगा तो सरकार में शामिल करना पड़ेगा और कोई विभाग देना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी नेताओं ने उन्हें उपचुनाव के वक्त भी पर्चा वापस लेने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि, जब बाई-इलेक्शन हुआ था, तो करारी और रामगढ़ से हमने पर्चा भरवाया था। वहां के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हम लोग चुनाव हार जाएंगे, आप पर्चा वापस ले लीजिए।

47 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होगी
साथ ही राजभर ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार की 153 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने बताया है कि 47 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज या कल तक जारी कर दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार में बीजेपी से नाराजगी का असर उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नहीं पड़ेगा। बीजेपी के साथ हमारा यूपी गठबंधन पहले जैसा ही रहेगा।
अरुण राजभर ने शेयर किया बयान
दरअसल राजभर का यह बयान उनके बेटे अरुण राजभर ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने पिता की नाराजगी और बिहार में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के निर्णय की पुष्टि की। वहीं अब देखना यह होगा कि बिहार की सियासत में ओम प्रकाश राजभर की यह अकेली पारी कितनी प्रभावशाली साबित होती है, और क्या बीजेपी आखिरी समय में उन्हें मनाने की कोशिश करेगी या नहीं।
Also Read: तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से किया नामांकन, बहन रोहिणी आचार्य ने दिया भावुक संदेश

